entersamachar

साउथ एक्टर नागा चैतन्य की हैदराबाद में पारम्परिक समारोह में सगाई, होने वाली पत्नी है Femina Miss इंडिया |

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Engagement: साउथ एक्टर नागा चैतन्य की हैदराबाद में पारम्परिक समारोह में सगाई, होने वाली पत्नी है Femina Miss इंडिया |

नमस्ते दोस्तों, स्वागत है आपका एंटरसामाचार के पहले ब्लॉग में। फ़िल्मी दुनिया की नयी-नयी जानकारी देने में हम आपके लिए आज से हाजिर रहेंगे। एंटरटेनमेंट की दुनिया में लोगो को हर रोज कुछ नया चाहिए होता है और आज की खबर कुछ ऐसी ही है। साउथ एक्टर नागा चैतन्य को तो आप जानते ही है। सामंथा रूत प्रभु जो उनकी पहली पत्नी रह चुकी है उनसे तलाक के २ साल बाद चैतन्य अपने नए रिश्ते की शुरुवात करते दिख रहे है। खबर है की ८ अक्टूबर को सुबह नागा चैतन्य ने हिंदी एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला के साथ सगाई कर ली है। हलाकि दोनों ने अभी तक खुद से कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन चैतन्य के पिता नागार्जुन ने ट्विटर पर दोनों को सगाई की बधाई देते हुए पोस्ट किया है।

साउथ एक्टर नागा चैतन्य  :

साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य को कौन नहीं जानता ? नागा चैतन्य ने अब तक के उनके करियर में बहोत सी साउथ फिल्म्स की हे. उन्होंने मुख्य रूप से तेलगु सिनेमा में अपना रौब बनाके रखा है। और तो और चैतन्य फिल्मफेयर अवार्ड साउथ और Nandi अवार्ड के भी हकदार रह चुके है। उन्होंने २००९ में जोश फिल्म से अपने करियर की शुरुवात की थी। अपने फिल्मी करियर के अलावा, चैतन्य क्लाउड किचन चेन शोयू के मालिक हैं और कई ब्रांडों और उत्पादों के सेलिब्रिटी एंडोर्सर हैं। ये माया चेसावे के सेट पर २०१० में चैतन्य और अभिनेत्री सामंथा रुत प्रभु ( एक्स वाइफ) की मुलाकात हुई और २०१५ से वो दोनों रिश्ते में थे। २ साल साथ रहने के बाद दोनों ने २०१७ में सगाई कर ली थी। उसी साल ६ अक्टूबर को उन्होंने हिन्दू धार्मिक समारोह में शादी कर ली थी।

सामंथा रुत प्रभु और चैतन्य की शादी :

समांथा एक भारतीय अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु फिल्मो में काम करती है। उनके करियर की शुरुवात ये माया चेसावे 
फिल्म से हुई जहा पर उनकी और नागा चैतन्य की मुलाकात हुई और उनके रिश्ते की शुरुवात भी। उसके बाद ६ अक्टूबर को दोनों ने शादी 
कर ली थी। पर कुछ ही साल में २ अक्टूबर २०२१ में दोनों ने अलग होने की खबर सुनाई।


साउथ एक्टर नागा चैतन्य की हैदराबाद में पारम्परिक समारोह में सगाई :

सामंथा रूत प्रभु से अलग होने के बाद अब नागा चैतन्य नए रिश्ते में जुड़ने जा रहे है। शोभिता धूलिपाला जो भारतीय अभिनेत्री है और उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ साथ कुछ तेलुगु और मलयालम फिल्मो में भी काम किया है। शोभिता फेमिना मिस इंडिया अर्थ २०१३ का टाइटल भी हासिल कर चुकी है। साउथ एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता के रिश्ते के चर्चे तो काफी वक़्त से सुनने में आ रहे थे। कई बार दोनों को एक साथ देखा भी गया था तभी से उनके रिश्ते की बाते हो रही थी। और इसी दौरान दोनों ने कल ८ अक्टूबर को पारम्परिक समारोह में सगाई कर ली। नागा चैतन्य के पिता नागार्जुना ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है. उन्होंने लिखा है की ” हमें ये बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है की मेरे बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की आज सुबह ९ बजकर ४२ मिनट पर सगाई सम्पन हुई. हम उसे अपने परिवार में शामिल करने के लिए बहोत आनंदित है। ”

 

नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई की तस्वीरें :

सगाई के बाद दोनों की खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही है। नागा चैतन्य के फैन्स भी कम्नेट्स में उनको बधाई देते दिख रहे है। सगाई में शोभिता ने पिच कलर की सिल्क साडी के साथ ही ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेल्लरी भी पहनी है। और नागा चैतन्य भी ट्रेडिशनल वाइट ऑउटफिट में काफी हैंडसम दिख रहे है। उनकी ये तस्वीरें फैंस को बहोत पसंद आ रही है पर सामंथा और चैतन्य की जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस थोड़े से नाराज तो जरूर होंगे।

चैतन्य अभी फिलहाल ‘ ठंडलम ‘नामक एक मूवी की शूटिंग कर रहे है और शोभिता को मंकी मैन फिल्म में देव पटेल के साथ देखा गया है। दोनों हीं अपने करियर में उच्च स्तर पर है और आशा करते है की दोनों साथ में खुश रहे।

 

Exit mobile version