Bigg Boss OTT सीजन ३ विनर सना मकबूल ने Rumored बॉयफ्रेंड पर किया बडा खुलासा:
हाल ही में बिग बॉस OTT सीजन ३ रियलिटी शो ख़तम हुआ। अपने अलग अंदाज से सीजन में सना मकबूल ने इस शो की ट्रॉफी को जित लीया साथ ही २० लक्ष की प्राइज मनी भी अपने नाम करली है। शो ख़त्म होने के बाद सना मकबूल और Rumored बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी के ऊपर बहोत सारी खबरे आ रही थी। बिग बॉस में सना को पसंद करने वाले उनके फैंस को इंतजार था की सना मकबूल इस बात पर खुलकर बोले। हलाकि कुछ लोग दोनों की जोड़ी पर नेगेटिव कमैंट्स भी करते दिख रहे थे। कुछ ही दिन पहले उसी सीजन में टॉप ५ में रह चुके अरमान मल्लिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो में उनके बारे में बाते करते नजर आये। अरमान मल्लिक ने कहा की ” बिग बॉस में कुछ मच्छर और एक मक्खी थी जो मेरी बॉडी शेमिंग कर रही थी , बहार आकर में देखता हु उनके बॉयफ्रेंड , हा भाई मेने शादी कर ली बच्चे पाल लिए तुमने क्या देख कर शादी करने का डिसाइड कर लिया।” उसपर पायल बोली “नो मनी नो हनी ”
For #ArmaanMalik taunt on #BiggBossOTT3 winner #SanaMakbul, I will just say that
"Hathi Chale Bajar Kutta Bhoke Hajar"pic.twitter.com/A2Kuf6AmVe— Lady Khabri (@KhabriBossLady) August 7, 2024
Bigg Boss OTT सीजन ३ विनर सना मकबूल कौन है ? :
सना मकबूल का जन्म १३ जून १९९३ में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। सना मकबूल ने आज तक के अपने करियर में तमिल, तेलुगु फिल्मो के साथ ही हिंदी टेलीविजन में भी काम किया है। उन्होंने फिल्म ‘ दिक्कुलु चूडाकू रामय्या ‘ इस तेलुगु मूवी से अपने करिअर की शुरुवात की थी। २०२१ में रियलिटी शो खतरों के खिलाडी में भी उनको देखा गया था। साथ ही हिंदी टेलीविजन शो इस प्यार को क्या नाम दू, अर्जुन,कितनी मोहोब्बत है २ में भी उन्होंने काम किया है। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के आधार पर सना ने २०२२ में चहरे पर कुत्ते के काटने की वजह से प्लास्टिक सर्जरी करा ली थी। । उसके बाद बिग बॉस OTT सीजन ३ शो में उन्होंने अपना जलवा दिखाया और विनर का किताब अपने नाम कराया।
सना मकबूल बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी के साथ कब करेंगी शादी ?:
बिग बॉस OTT सीजन ३ के बाद सना मकबूल के बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी के साथ सोशल मीडिया पर काफी फोटोज वायरल हो रहे थे। उसके बाद श्रीकांत के मीडिया के साथ वाले कुछ वीडिओज़ वायरल हुए जिनमे श्रीकांत से सना से शादी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा की अभी वक़्त है , पर जल्द ही वो शादी की खबर सुनाएंगे। इस वीडियो से फैंस को यकींन हो गया था की दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। इसी बिच शो के बाद सना मकबूल बहोत सरे इंटरव्यूज दे रही है और ऐसे ही एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है की श्रीकांत बुरेड्डी जिन्हे उनका बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है वो सिर्फ उनके बहोत अच्छे दोस्त है। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई है की ऐसी झूटी खबरे मीडिया वाले फैला रहे है। उनके हिसाब से श्रीकांत अच्छे दोस्त है और हमेशा रहेंगे। शादी के बारे में पूछने पर उन्होंने बोला की ” हा अभी मेरी उम्र हो गयी है तो घर वाले भी पूछते रहते है, एक उम्र होती ही शादी की और में उस उम्र में हु। हर लड़की की तरह मेरे भी सपने है शादी के बारे में , मै भी जरूर शादी करुँगी और जब करूंगी तब सबको पता ही चल जायेगा, शादी की ऐसी दावत दूंगी की सब लोग देखते रह जायेंगे। हलाकि उनके श्रीकांत बुरेड्डी को सिर्फ दोस्त बताने के जवाब पर लोग अभी भी कंफ्यूज है। एक तरफ श्रीकांत मीडिया के सामने शादी के सवाल पर पॉजिटिव रिस्पांस देते दिख रहे है और दूसरी तरफ सना मकबूल का उनको सिर्फ करीबी दोस्त बताना फैंस मै अलग ही माहौल बना रहा है। सभी फैंस दोनों के रिश्ते की सच्चाई जानने में बड़े ही उत्साहित है और आशा करते है की जल्द ही हमें दोनों की शादी की खुशखबर सुनने को मिले।